ED ने लिया पंकज मिश्रा के करीबी बच्चू यादव को छह दिन के रिमांड पर

News Alert
2 Min Read

रांची: मुख्यमंत्री (CM) के विधायक (MLA) प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के करीबी रहे बच्चू यादव (Bachchu Yadav) को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने शुक्रवार को ED के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया।

ED ने Court से बच्चू यादव की दस दिन की Remand मांगी। अदालत ने छह दिन के रिमांड की मंजूरी दी।

बच्चू यादव को ED ने Arreste कर लिया

बच्चू यादव को ED ने कई बार समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया लेकिन वह ED के समक्ष हाजिर नहीं हुआ। इसके बाद बच्चू यादव को ED ने गिरफ्तार (Arreste) कर लिया।

ED ने साहिबगंज में बीते 26 जुलाई को दाहू यादव और बच्चू यादव के एक जहाज को जब्त कर लिया था।

इसके साथ ED ने साहिबगंज Police को दोनों का पता लगाने को कहा था। बच्चू यादव का जहाज बाजार घाट पर लंगर पर खड़ा था, जिसे ED ने अटैच कर लिया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

उल्लेखनीय है कि ED की टीम अवैध खनन, टेंडर मैनेज कर कमाई करने और मनी लॉडरिंग मामले की जांच कर रही है।

गुरुवार की रात ED की टीम ने रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित वर्धमान कंपाउंड से पंकज मिश्रा के करीबी रहे बच्चू यादव को गिरफ्तार किया।

इसके बाद ED की टीम Airport स्थित कार्यालय ले जाकर बच्चू यादव (Bachchu Yadav) से पूछताछ की थी। इसके बाद उसे Court में पेश किया।

Share This Article