रांची: झारखंड में समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत प्रखंड साधन सेवियों व संकुल साधन सेवियों (बीआरपी-सीआरपी) ने भी पारा शिक्षकों की तर्ज पर स्थायीकरण तथा वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलन का मूड बनाया है।
इसको लेकर बीआरपी सीआरपी महासंघ की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी हुई और इसमें चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है।
क्या कहता है महासंघ
महासंघ के केंद्रीय अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने कहा कि शिक्षा मंत्री द्वारा पारा शिक्षकों को लेकर की गई बैठक में बीआरपी, सीआरपी के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है, जिससे उनमें काफी रोष व्याप्त है।
अब आंदोलन के अलावा उनके पास दूसरा कोई विकल्प ही नहीं बचा है। बैठक में विनय हलदर, महासचिव अमर खत्री आदी शामिल थे।
अगले महीने चरणबद्ध आंदोलन होगा शुरू
बैठक में 31 अगस्त तक राज्य के सभी मंत्रियों के आवास पर प्रदर्शन करने तथा राज्य सरकार पर बीआरपी सीआरपी के नियमितीकरण एवं वेतनमान को लेकर दबाव बनाने का निर्णय लिया गया।
सितंबर महीने में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री आवास का घेराव, विधानसभा का घेराव एवं आमरण अनशन आदि शामिल हैं।