रांची RIMS में Internet नहीं कर रहा काम, मरीज परेशान

News Alert
1 Min Read

रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) में शनिवार को इंटरनेट सेवा बाधित है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह से ही Internet service बाधित है।

रिम्स प्रबंधन ने बताया कि Nepal House से ही इंटरनेट बहाल नहीं की जा रही है। इंटरनेट ना होने से मरीजों की ऑनलाइन पर्ची नहीं कट पा रही है।

एक्स-रे, ईसीजी सहित कई महत्वपूर्ण जांच बाधित

एडमिशन के अलावा जांच के लिए भी पर्ची नहीं कट रही है। इसके कारण X-ray, ECG सहित कई महत्वपूर्ण जांच का काम रुका हुआ है।

सुबह से पर्ची नहीं कटने के कारण मरीज और परिजन (Patients and relatives) परेशान हैं तो उन्हें जांच के लिए घंटों से इंतजार करना पड़ रहा है।

Share This Article