रांची: राजधानी रांची के कई थानों में बुधवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान कोतवाली थाना, डेली मार्केट थाना, हिंदपीढ़ी थाना और बरियातू थाने सहित अन्य थानों में थाना प्रभारियों ने बैठक आयोजित की।
कोतवाली थाना में मुहर्रम को लेकर शांति समिति व मोहर्रम कमेटी के सदस्यों की एक बैठक हुई।
बैठक कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। शैलेश प्रसाद ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए मुहर्रम घर पर ही मनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि सेंट्रल मुहर्रम कमिटि द्वारा जुलूस नहीं निकालने का निर्णय सराहनीय है।
थाना प्रभारी ने ट्रैफिक व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, नशा खोरी वाला अड्डा का पता बताये उसका हल पांच मिनट में होगा। मेरे पर्सनल नंबर पर फोनकर जानकारी दे।
उन्होंने कहा कि शांति और भाईचारगी से पर्व त्यौहार अपने अपने घरों में मनाए कोई भी दिक्कत होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें।
इस मौके पर सेंट्रल मुहर्रम कमिटि के महासचिव अकिलुर्रह्मान, अध्यक्ष जावेद गद्दी, उप सचिव आदिल रशीद, अखिलेशवर पाण्डे, श्री महावीर मण्डल के अध्यक्ष जयसिंह यादव, सागर वर्मा, भास्कर वर्मा, हाजी माशूक़, नौशाद आलम, अजय सिन्ह, राजेश सिन्हा, आलोक कुमार, निशांत, नागेंद्र सहित कई लोग शामिल थे।