रांची : झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के जस्टिस एस चंद्रशेखर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में सोमवार को राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि राज्य के नगर निकायों में नक्शे स्वीकृत करने के लिए नया सॉफ्टवेयर (New Software For Approving Maps) तैयार किया गया है, जो मंगलवार को लाइव कर दिया जाएगा।
इस नक्शा पास करने के सॉफ्टवेयर की टेस्टिंग और ट्रायल (Software Testing and Trial) सप्ताह भर चलने की उम्मीद है।
नक्शा की वैधता की जांच होनी है और नक्शा पास होना है
सुनवाई के दौरान राज्य सरकार (State Government) ने बताया कि पूर्व में नक्शा पास करने की प्रक्रिया में संशोधन कर नया प्रोसेस लागू किया गया है। उस प्रोसेस में नक्शा स्वीकृति की प्रक्रिया पांच चरणों में पूरी हो जानी है।
इसमें नक्शा की वैधता की जांच होनी है और नक्शा पास होना है। इसे लोगों के हित को देखते हुए पूरे राज्य के नगर निगमों में लागू किया जाना है। इसके लिए ए…