झारखंड : ACB ने श्रम और पुलिस विभाग के दो कर्मियों के खिलाफ दायर की चार्जशीट

0
26
Advertisement

रांची: भ्रष्टाचार के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने पुलिस और श्रम विभाग (Police and Labor Department) के दो कर्मियों पर सोमवार को चार्जशीट दायर किया है।

ACB ने पुलिस विभाग के कर्मी अनोद कुमार के खिलाफ चार्जशीट नंबर 03/22 और श्रम विभाग के कर्मी सोनू मरांडी के खिलाफ चार्जशीट नंबर 03/22 दायर किया है।

संथाल परगना ACB की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बीते 01 मई को गोड्डा नगर थाना के ASI अनोद कुमार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।

ASI ने केस डायरी (case diary) पक्ष में लिखने के नाम पर दस हजार रुपये की मांग की थी। इस संबंध में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रमला गांव निवासी सुरेंद्र कुमार ने दुमका स्थित ACB कार्यालय में लिखित शिकायत दी थी।

लेबर लाइसेंस बनाने के एवज में पांच हजार रुपये की मांग की थी

गोड्डा स्थित श्रम विभाग कार्यालय में कार्यरत क्लर्क सोनू मरांडी को बीते 09 मई को पांच हजार रुपये घूस लेने के आरोप में ACB की टीम ने धर-दबोचा था।

मामला लेबर लाइसेंस (Labor License) बनाने के एवज में घूस लेने का था। गोड्डा में Adani Power Limited में एरिया इंचार्ज राजीव कुमार रंजन ने लेबर लाइसेंस के लिए श्रम अधीक्षक कार्यालय में आवेदन दिया था।

विभाग में कार्यरत क्लर्क सोनू मरांडी ने लेबर लाइसेंस की फाइल श्रम अधीक्षक के पास भेजने के एवज में पांच हजार रुपये की मांग की थी।