मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने हेमंत सोरेन का जताया आभार

News Alert
1 Min Read

रांची: झारखंड के सभी पुलिसकर्मियों ने क्षतिपूर्ति अवकाश दिए जाने पर गुरुवार को CM Hemant Soren का आभार जताया। इसके लिए सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी ढोल नगाड़े के साथ CM आवास पहुंचे।

पुलिसकर्मियों ने जमकर एक-दूसरे को गुलाल लगाया और इस फैसले की बधाई दी। इसमें बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मी (Lady Policeman) भी शामिल थीं। हेमंत सोरेन ने पुलिसकर्मियों का आभार स्वीकार करते हुए उन्हें बधाई दी।

लंबे समय से Policeman इसकी मांग कर रहे थे

CM हेमंत सोरेन के अध्यक्षता में 24 अगस्त को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में 38 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई थी।

इसमें Police विभाग में कार्यरत सभी अराजपत्रित कर्मी पुलिसकर्मी, सिपाही, हवलदार,अवर निरीक्षक, निरीक्षक को एक माह के मानदेय के बराबर क्षतिपूर्ति अवकाश देने की मंजूरी दी गई थी। लंबे समय से पुलिसकर्मी (Policeman) इसकी मांग कर रहे थे।

Share This Article