AJSU अध्यक्ष सुदेश महतो 28 अगस्त को करेंगे बैठक

News Alert
1 Min Read

रांची: आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो (AJSU Party President Sudesh Mahto) की अध्यक्षता में 28 अगस्त को सुबह 10 बजे से Ranchi स्थित कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी है।

बैठक में आजसू पार्टी (AJSU Party) के सभी विधानसभा प्रभारी, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, कार्यकारी जिलाध्यक्ष, महासचिव, जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष मौजूद रहेंगे। बैठक में पार्टी द्वारा आयोजित की गयी कार्यक्रमों की समीक्षा तथा भावी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा होगी।

आजसू पार्टी द्वारा मुख्य रुप से सदस्यता अभियान

बैठक के दौरान AJSU Party द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी, जिसमें मुख्य रुप से सदस्यता अभियान, जनसंग्रह-धनसंग्रह कार्यक्रम शामिल है। बैठक के दौरान आजसू पार्टी (AJSU Party) के भावी कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की जाएगी।

साथ ही बैठक के दौरान राज्य की वर्तमान राजनीतिक हालात पर भी मंथन किया जाएगा। इसके अलावा नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों (Newly Elected Zilla Parishad Members) को भी सम्मानित किया जाएगा।

Share This Article