झारखंड

पंकज मिश्रा के करीबी बच्चू यादव ने ED की पूछताछ में उगले कई राज

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के सहयोगी बच्चू यादव से प्रवर्तन निदेशालय (ED) रिमांड पर लेकर लगातार पूछताछ कर रही है।

पूछताछ में बच्चू ने ED को साहिबगंज में चल रहे अवैध खनन (Illegal mining) और मनी लांडरिंग से जुड़े कई जानकारियां दी है।

शनिवार को बच्चू यादव को कडी सुरक्षा के बीच कोतवाली थाने से एयरपोर्ट रोड स्थित ED कार्यालय लाया गया, जहां उससे पूछताछ (Inquiry) की जा रही है।

अधिकांश वाहनों की खरीद में कैश का किया गया इस्तेमाल

बताया गया कि ईडी की पूछताछ बच्चू यादव ने जो खुलासे किए हैं उसमें सत्ता में बैठे कुछ और लोगों की परेशानियां बढ़ेंगी।

इस मामले में ED जल्द ही रांची, रामगढ़, लातेहार, पाकुड़ और साहिबगंज के कुछ लोगों को नोटिस भेज सकती है।

ED को जानकारी मिली है कि उसने बिहार के अलग अलग जगहों से वाहनों की खरीद की है। अधिकांश वाहनों की खरीद में कैश का इस्तेमाल करने की बात सामने आ रही है। ED वाहन के शोरूम से जानकारी जुटा रही है।

जांच के दौरान ED को अवैध खनन के सहारे मनी लॉन्ड्रिंग की मिली जानकारी

बताया जाता है कि ये वाहन मिथलेश यादव, संजय यादव, लालू यादव सहित कई अन्य लोगों के नाम पर निबंधित हैं।

जांच के दौरान ईडी को बच्चू यादव के खिलाफ कई गंभीर मामलों की जानकारी मिली है, जिसमें हत्या, लूट, धमकी और अवैध हथियार रखने जैसे मामले शामिल है।

मनी लॉडरिंग (Money Laundering) के मामले में की जांच के दौरान ED को साहिबगंज में अवैध खनन के सहारे 100 करोड रुपये से अधिक की मनी लॉन्ड्रिंग की जानकारी मिली है।

ED की यह कार्रवाई बरहरवा थाने में दर्ज FIR के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की है। 100 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग के विभिन्न पहलुओं की जांच चल रही है।

उल्लेखनीय है कि बच्चू यादव को ED ने बीते शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया था और छह दिनों के रिमांड (Remand) पर लिया था।

इससे पूर्व गुरुवार की रात बच्चू यादव को ED ने रांची के लालपुर स्थित वर्धमान कंपाउड से गिरफ्तार (Arrest) किया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker