रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने बुधवार को वित्तीय वर्ष 2022-23 में नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय, पलामू अन्तर्गत महिला महाविद्यालय,(Women’s College) गढ़वा के निर्माण कार्य के लिए 13,61,70,700 रुपये (तेरह करोड़ एकसठ लाख सत्तर हजार सात सौ रुपये) की प्रशासनिक स्वीकृति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे कॉलेज के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार किशोरियों और युवतियों की शिक्षा (Education Of Adolescent Girls And Women) को लेकर गंभीर है। युवतियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए कॉलेजों की स्थापना की जा रही है।
साथ ही किशोरियों को बेहतर शिक्षा से आच्छादित करने के उद्देश्य से मॉडल स्कूल (Model School) के तर्ज पर बालिकाओं के विद्यालयों को विकसित किया जा रहा है।