रांची: BJP के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने गुरुवार को कांग्रेस पार्टी पर कड़ा हमला बोला।
उन्होंने कहा कि Congress Party के नेता मानसिक दिवालियेपन के शिकार हो चुके हैं। राष्ट्रपति के संबंध में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान से कांग्रेस का चाल, चरित्र और चेहरा उजागर हुआ है।
Congress Party को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिये : रंजन चौधरी
उन्होंने कहा कि अधीर रंजन चौधरी के पहले भी एक आदिवासी महिला के संबंध में Congress के प्रवक्ता का निंदनीय और आपत्तिजनक बयान आ चुका है।
Congress Party आदिवासी समुदाय की महिला का राष्ट्रपति (President) बनना पचा नहीं पा रही है। प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस नेता का बयान देश की नारी शक्ति का अपमान है।
Congress Party को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिये। अधीर रंजन चौधरी के बयान पर गुरुवार को प्रदेश BJP के कार्यकर्ताओं ने सभी जिलों में धरना दिया।