रांची: रांची के मोरहाबादी स्थित श्री श्री 108 यज्ञा बाबा आश्रम (Sri Sri 108 Yagya Baba Ashram) आम्रकुंज दुर्गा मंदिर प्रांगण में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय (Sanjeev Vijayvargiya) ने रविवार को बोरिंग का उद्घाटन किया।
पानी की समस्या को देखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी के मांग पर रांची नगर निगम के डिप्टी मेयर (Deputy mayor) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंदिर प्रांगण में बोरिंग करवाया।
टंकी स्थापित कर पानी की समस्या को दूर करवाया
टंकी स्थापित कर पानी की समस्या को दूर करवाया। इसके उदघाटन के अवसर पर विजयवर्गीय ने कहा कि मोराबादी दुर्गा मंदिर (Durga Mandir) में भक्तों का बहुत आवागमन रहता है।
साथ ही साथ यहां सब्जी विक्रेता,मजदूर भाई सहित कई अन्य वर्गों को भी इसका लाभ मिलता रहेगा। जल ही जीवन है , जल संरक्षण और इसका महत्व भी हमें समझना है और जन जन को बताना भी है।