पुलिस मुख्यालय में DGP सहित अन्य अधिकारियों ने अमिताभ चौधरी को दी श्रद्धांजलि

News Alert
1 Min Read

रांची: रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी अमिताभ चौधरी (Retired IPS Amitabh Choudhary) के निधन पर मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में DGP नीरज सिन्हा सहित अन्य अधिकारियों ने उनके तस्वीर पर पुष्प चढाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान DG, ADG, IG DIG, SP सहित सभी पुलिसकर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। JPSC के पूर्व चेयरमैन और BCCI के पूर्व प्रशासक अमिताभ चौधरी का मंगलवार को निधन हो गया।

आनन-फानन में उन्हें Ranchi के सेंटेविटा अस्पताल ले जाया गया

सुबह अशोक नगर स्थित आवास में ही उन्हें चक्कर आ गया। इससे वह गिर गये। आनन-फानन में उन्हें Ranchi के सेंटेविटा अस्पताल (Sentavita Hospital) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत (Death) घोषित कर दिया। उनके निधन से Jharkhand में शोक की लहर है।

Share This Article