झारखंड

CM के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ईडी ने किया गिरफ्तार

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ED ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।

पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) एयरपोर्ट रोड स्थित ED ऑफिस पहुंचे थे, जहां उनसे ईडी ने पूछताछ की। इसके बाद ईडी ने पंकज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया।

आठ घंटे की कड़ी पूछताछ के बाद ED की टीम ने अवैध खनन मामले में गिरफ्तार किया है।

ED की टीम ने पंकज मिश्रा को लगातार दो बार समन जारी किया था लेकिन स्वास्थ्य का हवाला देते हुए ED कार्यालय नहीं पहुंचे थे।

36 करोड़ से अधिक रुपये को इस मामले में सीज़ किया

पंकज मिश्रा सुबह 11 बजे ED कार्यालय पहुंचे और एक झोला में कई कागजात ED कार्यालय ले गये थे। इससे पहले ED ने साहेबगंज में पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों के बैंक खातों (Bank accounts) को सीज किया था।

ED की टीम ने 36 करोड़ से अधिक रुपये को इस मामले में सीज़ किया है। पंकज मिश्रा के सहयोगी डहू यादव (Dahu Yadav) से मंगलवार को ED की टीम पूछताछ करने वाली थी लेकिन डहू यादव ने अपनी मां के स्वास्थ्य का हवाला देते हुए ED कार्यालय नहीं पहुंचे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker