ED ने प्रेम प्रकाश को कोर्ट में किया पेश, जेल भेजने का आदेश

News Alert
1 Min Read

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिमांड अवधि समाप्त होने पर प्रेम प्रकाश को मंगलवार को ED के विशेष न्यायाधीश Prabhat Kumar  शर्मा के आवासीय अदालत में पेश किया।

कोर्ट ने ED के आवेदन को देखते हुए उसे 16 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में Jail भेजने का आदेश दिया।

ED की ओर से आवेदन देकर प्रेम प्रकाश को जेल भेजने का आग्रह किया गया। अदालत (Court) ने आग्रह का स्वीकार करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

रांची जिला बल के दो आरक्षियों को निलंबित कर दिया था

इससे पहले दो बार छह-छह दिनों के लिए रिमांड पर लेकर प्रेम प्रकाश से ED ने पूछताछ की थी।

उल्लेखनीय है कि 24 अगस्त को देर रात प्रेम प्रकाश (Prem Prakash) को गिरफ्तार किया था। ED ने प्रेम प्रकाश के 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान ED ने प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित शैलोदय आवास से दो एके-47 और 60 गोलियां बरामद किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रांची जिला बल के दो आरक्षियों को निलंबित कर दिया था। खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले चल रही ED की कार्रवाई के तहत उसे गिरफ्तार किया गया था।

Share This Article