रांची में प्रेम प्रकाश के ठिकानों समेत 12 और राज्यभर में 18 जगहों पर एक साथ ED की दबिश

0
19
Advertisement

रांची : मनी लाउंड्रिंग (money laundering) और अवैध माइनिंग से जुड़े केस में ED की कार्रवाई जारी है। आज सुबह रांची में प्रेम प्रकाश (Prem Prakash) उर्फ पीपी के ऑफिस सहित रांची के 12 और झारखंड के कुल 18 जगहों पर ED ने एक साथ दबिश दी।

सभी जगहों पर छापेमारी चल रही है। रांची के अरगोड़ा चौक के समीप Vasundhara Apartment के 8वें तल्ले पर भी ED की टीम पहुंची है।

यहां प्रेम प्रकाश के दफ्तर में छापेमारी की जा रही है इसके अलावा ओल्ड एजी कॉलोनी स्थित हॉली एंजल स्कूल भी ED की रडार पर है। छापेमारी के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से CRPF जवानों को लगाया गया है।

पहले भी हुई थी छापेमारी :

ED इससे पहले बीते 25 मई को भी प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित ऑफिस और वसुंधरा अपार्टमेंट में छापेमारी केर चुकी है।

छापेमारी (Raid) के क्रम में प्रेम प्रकाश के वसुंधरा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर – 802 में ED अधिकारियों को काफी कीमती सामान का पता लगा था।

अधिकारियों को पूछताछ के क्रम में बड़ी रकम के लेन-देन की जानकारी भी मिलने की खबर है। जिसके बाद ED ने प्रेम प्रकाश से कई दिनों तक पूछताछ की थी।