आगे बढ़कर सरकार की योजनाओं का लाभ लें आदिवासी समाज: हेमंत सोरेन

News Alert
1 Min Read

रांची: मोरहाबादी मैदान में आयोजित जनजातीय महोत्सव (Tribal Festival) के समापन समारोह में CM Hemant Soren ने कहा कि आदिवासियों को संविधान (Constitution) में जो जगह और अधिकार मिले हैं, आज उन्हीं वजहों से हम अपने वजूद को बचाने के लिए छोटा-मोटा प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इतने में काम नहीं चलेगा।

सरकार ने हर Area के दरवाजे खोल रखे है: आदिवासी

हमें और संघर्ष करना है। हम राष्ट्रीय पटल पर कैसे अपनी पहचान बनाएं, इस पर सबको चिंतन करने की जरूरत है। आदिवासियों (Tribals) के लिए राज्य में कई योजनाएं चलाई जा रही है।

आदिवासी आगे बढ़ें और इन योजनाओं का लाभ लें। सरकार ने हर Area के दरवाजे खोल रखे हैं। आपको आगे बढ़ने की जरूरत है।

सरकार आपके द्वार के माध्यम से हर योजना आपके द्वार पहुंचाने का काम किया जा रहा है।

Share This Article