झारखंड सरकार ने दो IAS को सौंपा अतिरिक्त प्रभार

News Alert
1 Min Read

रांची: राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के दो अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग (Official language department) ने मंगलवार शाम को अधिसूचना जारी कर दी है।

अधिसूचना के मुताबिक ग्रामीण विकास विभाग (Rural Development Department) के सचिव का अतिरिक्त प्रभार अब वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार के जिम्मे होगा।

किसने कहाँ का संभाला प्रभार

ग्रामीण विभाग सचिव मनीष रंजन 18 जुलाई से 12 अगस्त तक एमसीटी फेज-4 प्रशिक्षण के लिए चले गये हैं।

वहीं, कोल्हान प्रमंडलीय आयुक्त, चाईबासा के मनोज कुमार भी इसी अवधि तक एमसीटी प्रशिक्षण के लिए गये हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

उनकी जगह श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान, रांची के निदेशक के. श्रीनिवासन को कोल्हान प्रमंडलीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि के. श्रीनिवासन दक्षिण छोटानागपुर के प्रमंडलीय आयुक्त (Divisional Commissioner of Chotanagpur) के अतिरिक्त प्रभार में है।

Share This Article