रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) ने बुधवार को दुमका राजभवन में “जनता से संवाद कार्यक्रम” में जनता की समस्याओं को सुना एवं संबंधित पदाधिकारियों को इन समस्याओं के निराकरण के लिए संवेदनशील होकर का कार्य करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर सरकार के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने भी मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया तथा जनकल्याणकरी योजनाओं (public welfare schemes) के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) लागू करने को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।
सैकड़ों लोगों ने बतायीं अपनी समस्याएं
मुख्यमंत्री ने नियुक्ति से संबंधित मामलों पर कहा कि सरकार इसके लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य कर रही है, अभी राज्य में कई नियुक्तियां हुई है और कई नियुक्तियों (Appointments) को जल्द से जल्द भरने का कार्य चल रहा है।
जनता से संवाद कर्यक्रम में जिले के सैकड़ों लोगों ने मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्याएं बतायीं एवं उन्हें ज्ञापन सौंपा।
कार्यक्रम में विधायक दुमका बसंत सोरेन, विधायक शिकारीपाड़ा नलिन सोरेन, दुमका उपायुक्त रवि शंकर शुक्ल एवं जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।