रांची में किराएदार का पैसा चोरी करने के मामले में मकान मालिक गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

रांची: सदर थाने की पुलिस ने कोकर जामु नटोली (Koker Jamu Natoli) में सतीश साहू नामक शख्स के कमरे से 1.95 लाख रुपये चोरी करने वाले आरोपी राहुल गाड़ी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया।

आरोपी के मकान में सतीश किराए में रहता है। Police ने आरोपी के पास से रुपये बरामद कर लिए हैं। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

बुधवार को उसने बैग में 1.95 लाख रुपये रखे थे

बता दें कि सतीश ने रुपये चोरी होने की सदर थाने में गुरुवार को केस दर्ज (Case registered) कराया था। बताया कि वह जामुनटोली में किराए के मकान में रहा रहा है।

बुधवार को उसने बैग में 1.95 लाख रुपये रखे थे। सुबह देखा तो Bag गायब था। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पैसे आरोपी ने पास ही एक निर्माणाधीन मकान में छिपा रखे थे।

Share This Article