रांची : अवैध खनन और टेंडर मैनेज करने से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के बरहेट विधायक (MLA) प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की बुधवार को (प्रवर्तन निदेशालय) ED की अदालत में पेशी होगी।
20 जुलाई को गिरफ्तार कर अदालत में किया था पेश
ED ने पुलिस रिमांड अवधि समाप्ति से पूर्व ही पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
पंकज मिश्रा की न्यायिक हिरासत की अवधि बुधवार को पूरी हो रही है। बता दें कि ED ने पंकज को 20 जुलाई को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था।
साथ ही छह दिनों की पुलिस रिमांड (Police Remand) पर लेकर पूछताछ की थी। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद 26 जुलाई को पंकज मिश्रा को ईडी (ED) कोर्ट में पेश किया गया किया था जहां पुन: छह दिनों की Police Remand पर लेने की अनुमति प्राप्त की थी, जिसकी अवधि एक अगस्त को पूरी हो रही थी, लेकिन Pankaj Mishra की तबियत खराब होने के कारण ED द्वारा बीच में ही आगे की पूछताछ किए बिना ही छोड़ दिया गया था।