बारिश की वजह से रांची RIMS हॉस्टल की दीवार और पेड़ गिरे, पांच बाइक और एक कार क्षतिग्रस्त

0
15
RIMS
Advertisement

रांची: झारखंड के सबसे बड़े हॉस्पिटल व मेडिकल कॉलेज RIMS में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते होते बच गया।

लगातार हो रही बारिश के कारण Hostel की बाउंड्री वाल और एक विशाल पेड़ गिर गया। पेड़ के नीचे दबने से पांच Bike और एक Car क्षतिग्रस्त हो गई है।

राहत की बात यह है कि वहां रहने वाले किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ।

स्टूडेंट्स लंबे समय से Hostel की व्यवस्था को दुरुस्त कराने की मांग

घटना की जानकारी Duty में तैनात सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) ने सुपरवाइजरों को दी। जूनियर डॉक्टरों ने इसकी सूचना सीनियर अधिकारियों को दी है।

स्टूडेंट्स लंबे समय से Hostel की व्यवस्था को दुरुस्त कराने की मांग कर रहे थे। इसके बावजूद ना तो Warden ने इस ओर ध्यान दिया और ना ही RIMS के अधिकारियों ने। इसका खमियाजा हॉस्टल में रहने वाले Students भुगत रहे हैं।