रांची: राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का पासपोर्ट रिनुअल के बाद CBI के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में जमा कर दिया गया।
इस संबंध में बुधवार को लालू प्रसाद के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि लालू को Kidney के इलाज के लिए विदेश जाना है।
इसके लिए अदालत से अनुमति मांगी गयी थी लेकिन पासपार्ट की अवधि समाप्त हो गयी थी। इसलिए पासपोर्ट रिनुअल (Passport renewal) करा कर जमा कर दिया गया।
अधिवक्ता प्रभात कुमार (Advocate Prabhat Kumar) ने बताया कि जिस समय उन्हें इलाज के लिए विदेश जाना होगा, उस समय डॉक्टर का पर्ची और वीजा लगा कर अदालत में आवेदन दिया जायेगा।
लालू का पासपोर्ट अदालत में जमा करा दिया गया था
अभी आवेदन नहीं दिया गया। उनके अनुसार लालू प्रसाद का Passport एक ही साल के लिए रिनुअल किया गया है। ऐसे आम तौर पर अन्य लोगों का पासपोर्ट दस साल के लिए रिनुअल किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि सजा होने के बाद लालू का पासपोर्ट अदालत में जमा करा दिया गया था। इस दौरान पासपोर्ट की अवधि समाप्त हो गयी थी। लालू पशुपालन घोटाला (Animal husbandry scam) के पांच मामलों में सजायाफ्ता हैं और वर्तमान में सभी में जमानत पर हैं।