रांची: CBSE 10th की परीक्षा का रिजल्ट (Result) शुक्रवार को जारी हुआ। इसमें फिरायालाल पब्लिक स्कूल (Firayalal Public School) के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।
यहां का पास प्रतिशत शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय की शिक्षा निर्देशिका सुषमा मुंजाल (Education Directory Sushma Munjal) ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन पर गर्व का अनुभव करते हुए अनेकानेक शुभकामनाएं दी है।
इस बार कुल 102 विद्यार्थियों ने 10TH की परीक्षा दी थी जिसमें 12 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
नीरज कुमार सिन्हा ने विद्यार्थियों को बधाई दी
वहीं, 80 प्रतिशत से उपर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 33 हैं और 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 80 है। विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है प्रीशा श्रीवास्तव ने, जिन्हें 97 प्रतिशत अंक मिले हैं।
इसी तरह शिवानी और प्रिया कुमारी यादव ने 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। सैमसन बारला 96.2 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे।
स्कूल के विषयवार टॉपर्स इंग्लिश – प्रीशा श्रीवास्तव – 99 प्रतिशत, हिन्दी – शिवानी और प्रिया कुमारी यादव -97 प्रतिशत ,गणित – प्रीशा श्रीवास्तव -100 प्रतिशत, विज्ञान- सैमसन बारला -97 प्रतिशत, सामाजिक विज्ञान – शिवानी – 98 प्रतिशत, कम्प्यूटर – सैमसन बारला – 99 प्रतिशत।
स्कूल के प्रिंसिपल नीरज कुमार सिन्हा (Principal Neeraj Kumar Sinha) ने विद्यार्थियों को इस शानदार सफलता के लिए बधाई दी है।