झारखंड

झारखंड में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 1045, पिछले 24 घंटे में 80 हुए स्वस्थ

रांची: झारखंड में कोरोना (Corona) फिर पांव पसार रहा है। सूबे में एक्टिव केस की संख्या एक हजार के पार पहुंच गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में राज्य में 58 नये मरीज मिले। वहीं, 80 मरीजों ने कोरोना को मात दी।

राज्य में एक्टिव केस (Active Case) की संख्या बढ़कर 1045 पहुंच गयी। राजधानी रांची में कोरोना (Corona In Ranchi) में सबसे अधिक 385 मरीज हो गये हैं। अबतक राज्य में 4,37,795 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, 4,31,425 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं।

किन जिलों में मिले कितने सक्रिय मरीज

बोकारो में कोरोना (Corona In Bokaro) के 80, चतरा में 5, देवघर में 123, धनबाद में 16, दुमका में 21, पूर्वी सिंहभूम में 176, गिरिडीह में 18, गोड्डा में 65, गुमला में 17, हजारीबाग में 49, जामताड़ा में 2, खूंटी में 4, कोडरमा में 20, लातेहार में 23, लोहरदगा में 8, पलामू में 1, रामगढ़ में 18, रांची में 385, सरायकेला में 13 और पश्चिमी सिंहभूम में 1 सक्रिय मरीज हैं।

ये जिले संक्रमण मुक्त

गढ़वा, पाकुड़, साहेबगंज और सिमडेगा में कोरोना के एक भी सक्रिय मरीज (Active Patient) नहीं मिले हैं। ये चार जिले संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker