रांची: झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में गरीब मरीजों के लिए सुविधाएं और बढ़ने वाली हैं। जी हां, जिनके पास लाल, पीला, गुलाबी कोई राशन कार्ड या आयुष्मान व मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, उन्हें भी अब पांच लाख रुपए तक का फ्री इलाज कराने की सुविधा मिलने वाली है।
मंत्री से लेकर इन्हें भी होगा अनुशंसा का अधिकार
रिम्स में जल्द ही शुरू होने वाली इस नई व्यवस्था के तहत अनुशंसा पर मरीजों का फ्री इलाज किया जाएगा।
इसके तहत अब 5 लाख रुपए तक का इलाज यहां हेल्थ मिनिस्टर की अनुशंसा पर फ्री में करवाया जा सकेगा।
इतना ही नहीं, इस तरह की अनुशंसा करने की शक्ति रिम्स के निदेशक, अधीक्षक समेत अन्य सीनियर डॉक्टरों और पदाधिकारियों को भी दी गई है। हालांकि, सभी अनुशंसा करने की राशि सबकी अलग-अलग होगी।
ऐसे होगा इस खर्च का भुगतान
अनुशंसा पर होने वाले इलाज के खर्च का भुगतान रिम्स के आंतरिक स्रोतों से इकट्ठी राशि से किया जाएगा।
रिम्स में मिनिस्टर और अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों की सहमति पर इस संबंध में निर्णय लिया गया है।
रिम्स शासी परिषद लगाएगी मुहर
हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने बताया कि अब इस निर्णय को रिम्स शासी परिषद की बैठक में रखा जाएगा। वहां मुहर लगने के बाद यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी।
मंत्री ने कहा कि इस सुविधा से वैसे सभी लोगों को मिलेगा, जिनके पास लाल, पीला, गुलाबी कार्ड नहीं है और आयुष्मान और मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
मैनेजर की होगी नियुक्ति
हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि रिम्स में जल्द ही मिनिस्टर की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अन्य पदों के सृजन के लिए कार्मिक और वित्त विभाग को पत्र भी लिखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि मैनपावर की कमी को जल्द दूर कर लिया जाएगा। राज्य में ई-अस्पताल सर्विस को भी मजबूत बनाया जाएगा।
फ्री इलाज की ये करेंगे अनुशंसा
5 लाख रुपए तक का इलाज स्वास्थ्य मंत्री की अनुशंसा पर फ्री में होगा।
5 हजार रुपए तक का नि:शुल्क जांच व इलाज एचओडी करा सकेंगे।
50 हजार रुपए तक के इलाज का खर्च अधीक्षक की अनुशंसा पर होगा।
50 हजार से 1 लाख तक के खर्च की अनुशंसा का अधिकार डायरेक्टर को होगा।