झारखंड

रांची पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे 11 बदमाश को किया गिरफ्तार

रांची: पुलिस ने रविवार को 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी की चार स्कूटी और दो बाइक (4 Scooters -2 Bikes) भी बरामद किया है।

इसके अलावा Police ने दो धारदार हथियार और भारी मात्रा में जेवर बरामद किया है।

Bike चोरी कर ग्रामीण इलाकों में कम कीमत पर बेचते है

गिरफ्तार (Arreste) आरोपितों में मनोज यादव, रेंचो पासवान, सुमित, संदीप मुंडा, शुभम, विक्रम, सन्नी पासवान, सन्नी केरकेटा, दिलीप सोनी, अभिषेक और चिंटू मुंडा हैं। सभी Ranchi जिले के रहने वाले हैं।

Ranchi Police को सूचना मिली थी कि Sadar Thane इलाके के एक पार्क में कुछ लोग बैठे हैं और चोरी की योजना बना रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर पार्क से पांच लोगों को गिरफ्तार (Arreste) किया। इनकी निशानदेही पर अन्य छह बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया।

Police अधिकारियों के अनुसार मनोज यादव एवं उसके साथी शहरी इलाके से Bike चोरी कर ग्रामीण इलाकों में उसे बेहद कम कीमत पर बेच देते थे।

आरोपितों ने Police को बताया कि उन्होंने गिरोह के लोगों को स्पष्ट निर्देश दे रखा था कि Bike शहर में नहीं बेचनी है, नहीं तो पकड़े जायेंगे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker