रांचीः हाईसिक्योरिटी जोन मोरहाबादी में हुए गैंगवाॅर मामले में रांची पुलिस रेस है। विभिन्न थानों की पुलिस जिले के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी करके संदिग्धों को उठा रही है।
इसी क्रम में पुलिस ने लवकुश शर्मा के भाई बिपिन शर्मा, लवकुश का चाचा समेत 12 लोगों को हिरासत में लिया है। इनसे अलग-अलग थानों में पूछताछ हो रही है।
हालांकि, पुलिस अब तक कालू लामा हत्याकांड के नामजद अभियुक्त सोनू शर्मा, लवकुश शर्मा को नहीं ढूंढ पाई है।
अरेस्ट राजू चोटी व बिट्टू खान से लगातार पूछताछ
पुलिस ने खेलगांव, मोरहाबादी, एदलहातू समेत अन्य इलाकों में छापेमारी कर संदिग्धों को उठाया है। हिरासत में लिये गए ये सभी लोग वो हैं, जिन्होंने बीते एक सप्ताह के भीतर अपराधी सोनू शर्मा से संपर्क किया था।
वहीं, पुलिस की टीम गिरप्तार राजू जार्ज उर्फ राजू चोटी और बिट्टू खान से भी लगातार पूछताछ कर रही है। दोनों ने पुलिस के समक्ष अब तक अपना जुर्म स्वीकार नहीं किया है।
क्या है मामला
बता दें कि 27 दिसंबर की दोपहर लगभग दो बजे कालू लामा, उसका भाई राजू लामा और साथी शुभम विश्वकर्मा कार में करमटोली से लौटकर मोरहाबादी मैदान के पास से गुजर रहे थे।
इसी दौरान मैदान के समीप दो बाइक में सवार पांच अपराधियों ने कालू व उसके साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में कालू लामा मारा गया, जबकि उसके भाई राजू और शुभम बांह व पैर में गोली लगने से घायल हो गए।
दोनों का इलाज रिम्स में चल रहा है। मामले में शुभम के बयान पर लवकुश, सोनू, राजू चोटी, अजय सिंह और बिट्टू खान के खिलाफ लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।