रांची: रांची के सिल्ली थाना पुलिस (Silli Thana Police) ने मालवाहक पिकअप बोलेरो वाहन (Pickup bolero vehicle) चोरी करने के मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधियों में मोहम्मद फिरोज ,मोहम्मद अहमद रजा, मोहम्मद इरशाद उर्फ फिरदोस और सुरेंद्र साहनी शामिल है।
वाहन को लगाकर सोने के लिए चले गए
उनके पास से चोरी किए गए मालवाहक पिकअप बोलेरो वाहन, चोरी की घटना में प्रयुक्त किया गया स्विफ्ट डिजायर कार (Swift Desire Car) और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सिल्ली निवासी मनोज कुमार साव ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने मालवाहक पिकअप बोलेरो वाहन से काली मंदिर के पास कीर्तन देखने गए हुए थे।
कीर्तन देखने के बाद 14 जून की देर रात वापस अपने घर आकर घर के बाहर वाहन को लगाकर सोने के लिए चले गए।
पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया
सुबह सो कर उठने के बाद उनका वाहन उनके घर के सामने नहीं था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिल्ली थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
टीम ने कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर चोरी की गई बोलेरो को सरायकेला -खरसावां (Seraikela-Kharsawan) जिले के कपाली से बरामद किया।
मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।