मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए 30 को जारी होगी अधिसूचना

0
19
#image_title
Advertisement

रांची: रांची (Ranchi) के मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर 30 मई को अधिसूचना जारी की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

नामांकन पत्रों की जांच सात जून को होगी। नामांकन वापसी की तिथि नौ जून और मतदान की तिथि 23 जून तथा मतगणना की तिथि 26 जून निर्धारित है।

उल्लेखनीय है कि आय से अधिक संपत्ति मामले में रांची की CBI अदालत द्वारा विधायक बंधु तिर्की को तीन वर्ष की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द हो गई थी।

इसके बाद मांडर विधानसभा सीट खाली हो गई। इसी पर उपचुनाव कराया जा रहा है।