झारखंड

RANCHI SSP ने पुलिस सहायता केंद्र का किया शुभारंभ,कहा- शिकायत पर तुरंत लिया जाएगा एक्शन

रांची: एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने चुटिया थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज निवारणपुर में पुलिस सहायता केंद्र का मंगलवार को उद्घाटन किया।

मौके पर एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि पुलिस सहायता केंद्र में शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा।

वहीं सहायता केंद्र के माध्यम से आपराधिक घटनाओं पर भी नियंत्रण रखने की कोशिश होगी।

उद्घाटन के दौरान एसएसपी ने कहा कि शहर के लोग खुद को सुरक्षित महसूस करें, पुलिस इसके लिए प्रयासरत है। पुलिस सहायता केंद्र में सब इंस्पेक्टर स्तर का एक अधिकारी 24 घंटे तैनात किया गया है।

पुलिस सहायता केंद्र अपराधियों पर पैनी नजर रखने के लिए बनाया गया है, जहां से बीट पुलिसिंग को मजबूत करने का काम किया जायेगा।

इसके अलावा अपराधियों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी। पुलिस सहायता केंद्र में सब इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे और इसकी निगरानी उस क्षेत्र के थाना प्रभारी करेंगे।

पुलिस सहायता केंद्र में सब इंस्पेक्टर के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगी। जिससे किसी भी तरह की परेशानी होने पर सहायता केंद्र से तुरंत सहायता मिल सके।

इस मौके पर सिटी एसपी सौरभ, सिटी डीएसपी दीपक कुमार और चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर मौजूद थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker