RANCHI : सोनाहातू में हुए तीन लोगों की हत्या के जांच के लिए SIT का गठन

0
27
Advertisement

रांची: राजधानी से महज 60 किलोमीटर दूरी पर रविवार को सोनाहातू थाना (Sonahatu police station) क्षेत्र के राणाडीह गांव में डायन बिसाही के आरोप में तीन महिलाओं की निर्ममता से हत्या (Murder) कर दी गई थी।

पुलिस ने रविवार देर शाम दो महिलाओं के शव को बरामद किया था। वहीं, तीसरे शव को सोमवार सुबह बरामद किया गया है। घटना की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है।

सोनाहातू के राणाडीह गांव में डायन बिसाही का आरोप लगाकर तीन महिलाओं की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई थी। पूरे मामले की जांच और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए बुंडू DSP के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है।

पुलिस टीम रविवार को राणाडीह गांव पहुंची

उल्लेखनीय है कि मृतकों में दो महिलाओं के साथ एक वृद्धा भी शामिल हैं। Sonahatu Police को जानकारी मिली थी कि तीन महिलाएं लापता हैं, तीनों महिलाओं की हत्या की आशंका है।

इस सूचना पर Police team रविवार को राणाडीह गांव पहुंची थी। पुलिस को देखते ही गांव की महिलाएं एकजुट हो गयीं और पुलिस को गांव में घुसने से रोक दिया था।