हटिया रेलवे स्टेशन से तस्कर गिरफ्तार, नाबालिग बरामद

News Alert
1 Min Read

रांची: हटिया रेलवे स्टेशन में Anti Human Trafficking Unit RPF की टीम ने रविवार देर रात एक तस्कर को गिरफ्तार किया।

साथ ही एक 13 वर्षीय गुमला की बच्ची को बरामद किया। RPF मेरी सहेली की टीम Jharkhand Swarna Jayanti Express में चेकिंग कर रही थी।

इसी दौरान संदेहास्पद रूप से आरोपी 34 वर्षीय बिहार निवासी भुवनेश्वर राम को बच्ची के साथ देखा। पूछताछ के क्रम में बच्ची ने बताया कि उसे घरेलू काम (Domestic Work) के लिए अपने घर ले जा रहा था।

Share This Article