रांची में बारिश से RIMS परिसर में पेड़ गिरने से 11 हजार वोल्टेज का तार क्षतिग्रस्त

News Alert
1 Min Read

रांची: राजधानी रांची (Ranchi) में तेज हवा के साथ लगातार हो रही बारिश (Rain) ने शनिवार को RIMS में भर्ती मरीजों की परेशानी बढ़ा दी। RIMS परिसर के अंदर लगभग 15 पेड़ गिर गये हैं।

RIMS परिसर के अंदर पेड़ गिड़ने से बढ़ी परेशानी

इनमें RIMS निदेशक आवास SBI के पास, चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय से निर्देशक कार्यालय जाने के रास्ते में, RIMS Stadium गेट नंबर दो के पास, RIMS किचन के पास, मोर्चरी के पास, गर्ल्स हॉस्टल, नर्सिंग हॉस्पिटल, हॉस्टल नंबर-7 के पास पेड़ गिर गए।

कई पेड़ों की टहनियां टूट कर सड़कों पर गिर गयी हैं। पेड़ के गिरने के कारण 11 हजार वोल्टेज का तार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि, बिजली विभाग (Electricity Department) की ओर से तारों का मरम्मत कराया जा रहा है।

दूसरी ओर RIMS के बेसमेंट में स्थित हीमोफीलिया और फिजियोथैरेपी विभाग (Department of Hemophilia and Physiotherapy) में बारिश से जलजमाव हो गया है। इससे मरीजों (Patients) को काफी परेशानी हो रही है।

Share This Article