रांची: चान्हो थाना क्षेत्र के पकरियों गांव के एक घर का ताला तोड़ कर चोर 20 क्विंटल छड़ ले उड़े।
जानकारी के अनुसार अनिल साहू के निर्माणाधीन मकान के ग्रील का ताला तोड़ कर कर चोर 20 क्विंटल छड़ लेकर फरार हो गये।
इस संबंध में अनिल साहू ने मंगलवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। अनिल साहू ने बताया कि वह बिजूपाड़ा चौक में जेनरल स्टोर दुकान चलाते हैं।
उन्होंने बताया कि वो एनएच 75 के ग्राम पकरियों में अपना नया मकान बनवा रहे हैं।
सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है
अंदर के कुछ के हिस्सों की ढलाई कर चुके हैं, बाकी कमरों की ढलाई के लिए उन्होंने 20 क्विंटल छड़ खरीद कर निर्माणाधीन मकान के अंदर रखा था।
बाहर के गेट में दो ताला लगा हुआ था। चोरी गये छड़ की कीमत लगभग ढाई लाख रुपये होगी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।