झारखंड

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला अभिकरण सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren ) से सोमवार को झारखंड राज्य जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सेवा संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा।

उन्होंने CM को बताया कि लगभग 300 पदाधिकारी और कर्मचारी पिछले दस वर्षों से ज्यादा समय से जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (DRDA) में अनुबंध पर कार्य कर रहे हैं।

ऐसे में हम सभी की सेवा के नियमितीकरण अथवा अन्य विभागों एवं कार्यालयों में समायोजन किया जाए।

CM ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर जायज व यथोचित कार्रवाई की जाएगी

उन्होंने पिछले 10 माह से मानदेय का भुगतान लंबित रहने समेत अन्य समस्याओं से भी मुख्यमंत्री (CM) को अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने CM से इन समस्याओं के निराकरण की दिशा में पहल करने का आग्रह किया।

CM ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर जायज और यथोचित कार्रवाई की जाएगी। मौके पर विधायक बसंत सोरेन (MLA Basant Soren) भी मौजूद थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker