रांची: ग्रासरूट कांग्रेस कार्यकर्ताओं का राज्यव्यापी सम्मेलन 29 मार्च को आयोजित किया जा रहा है।
इसका आयोजन पुराना झारखण्ड विधानस के सभागार में होगा। यह जानकारी बुधवार को प्रेसवार्ता में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि ग्रासरुट कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्य के विभिन्न जिलों के पार्टी कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।
साथ ही साथ सभी विधायकों, कांग्रेस कोटे के मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक सहित केन्द्रीय नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।
दूबे ने कहा कि देश की मौजूदा राजनैतिक परिस्थितियों में संगठन की गिरती साख को लेकर कांग्रेस के नेताओं कार्यकर्ताओं की भूमिका काफी बढ़ गई है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक फिल्म के नाम पर देश में साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण की कोशिश की जा रही है।
बेरोजगारी, महंगाई सहित जनता के अन्य ज्वलंत मुद्दों से ध्यान हटाकर मतदाताओं को दिगभ्रमित करने की कोशिश की जा रही है।
उस लड़ाई में केन्द्रीय नेतृत्व के साथ ही साधारण पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका भी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों चिंतन शिविर में जो प्रमुख मुद्दे सामने आये उसमें एक महत्त्वपूर्ण विन्दु पर सभी वरिष्ठ नेताओं की राय थी कि दूसरे दलों से आने वाले नेताओं को संगठन में तुरंत महत्वपूर्ण पद नहीं दिया जाना चाहिए।