रांची: झारखंड अर्बन इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (जुडको) के क्रियान्वयन में रांची और अन्य शहरों में पेयजलापूर्ति की योजनाओं पर काम कर रही एलएनटी कंपनी की ओर से बुधवार को मौसम दिवस एवं जल दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गयी।
मौसम के प्रति जागरूकता लाने और जल संरक्षण के उद्देश्य से एलएनटी ने स्थानीय माहेश्वरी बालिका विद्यालय एवं राजकीय मध्य विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ जल संरक्षण तथा मौसम की सुरक्षा के लिए रैली निकाली। सरकार की अमृत योजना में जल सरंक्षण एवं जलवायु की सुदृढता प्रमुख उद्देश्य है।
इसी को पूरा करने के लिए बच्चों के बीच जागरूकता लाने के उद्देश्य कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मृत्युंजय सांतरा ने भूगर्भ जल के संरक्षण के महत्व को बताया।
उन्होंने कहा कि भूगर्भ जल के संरक्षण से पर्यावरण भी संतुलित रहेगा और मौसम भी ठीक रहेगा। स्कूल के बच्चों के बीच क्वीज प्रतियोगिता, चित्रकारी प्रतियोगिता , स्लोगन लेखन और निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। बच्चों को पुरस्कार भी दिया गया। कार्यक्रम के अंत में एलएनटी के कर्मचारियों द्वारा दोनों स्कूलों के परिसर में 50-50 पौधे भी लगाये गये।