रांची: भाजपा विधायक दल के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान बाबूलाल ने नितिन गडकरी से आग्रह किया कि राज्य के जैन, बौद्ध और शैव मतावलंबियों के तीर्थस्थलों को एनएच से जोड़ा जाए।
गया, हिसुआ, राजगीर होते हुए बिहारशरीफ के लिए एनएच- 84 का चौड़ीकरण किया जा रहा है।
एनएच पर्यटन, तीर्थ सर्किट के तौर पर डेवलप हो सकता है
इसी राजमार्ग पर हिसुआ से नवादा (बिहार), सतगावां (कोडरमा, झारखंड), गावां, तिसरी, चतरो (गिरिडीह) से चकाई (बिहार) तक लगभग 138 किमी का एरिया पीडब्ल्यूडी के द्वारा मेंटेन हो रहा है।
इसे राष्ट्रीय राजमार्ग में उन्नत करते हुए चकाई (बिहार, एनएच- 114-ए) से जोड़ना उपयोगी और मील का पत्थर साबित होगा।
चकाई (एनएच- 114-ए) से देवघर, बासुकीनाथ, दुमका, रामपुर हाट (पश्चिम बंगाल) को राष्ट्रीय राजमार्ग के तौर पर उन्नयन करने की स्वीकृति मिल चुकी है।
ऐसे में पीडब्ल्यूडी वाली सड़क को भी एनएच के तौर पर उन्नयन किये जाने से लाभ होगा। इसके बाद यह एनएच पर्यटन, तीर्थ सर्किट के तौर पर डेवलप हो सकता है।