Homeझारखंडझारखंड में बैक टू स्कूल कैंपेन शुरू

झारखंड में बैक टू स्कूल कैंपेन शुरू

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

रांची: झारखंड में बैक टू स्कूल कैंपेन की शुरुआत मंगलवार से हुई। स्कूलों में पांच से 18 आयुवर्ग के छात्र-छात्राओं को वापस लाने और नियमित उपस्थिति बनाये रखने का इस कैंपेन का मुख्य मकसद है। ये कैंपेन 4 मई, 2022 तक चलेगा।

दरअसल, कोरोना महामारी के कारण लगभग दो साल तक विद्यालय बंद रहने के बाद वर्तमान में अभी तमाम बच्चे स्कूल की पहुंच से दूर हैं।

अब कोई भी बच्चा विद्यालय से दूर न रहे, इसलिए यह अभियान चलाया जा रहा है। एडीपीओ ने अभियान के तहत किये जानेवाले क्रियाकलापों की विस्तार से जानकारी दी।

अभियान के दौरान यह भी समीक्षा की जाएगी कि प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक कक्षा पास कर उच्च कक्षाओं में कितने बच्चों ने एडमिशन लिया है।

कहीं छात्र-छात्राएं ड्रापआउट तो नहीं हो रहे हैं। इसके लिए सभी प्राथमिक विद्यालयों का मध्य विद्यालयों और मध्य विद्यालयों का उच्च विद्यालयों के साथ मैंपिंग करने को कहा गया है।

आउट ऑफ स्कूल बच्चों समेत अन्य को चिह्नित कर डहर एप से चिह्नित कर नामांकन सुनिश्चित करने को भी कहा गया है।

पूरे एक महीने तक चलेगा कार्यक्रम

मौके पर डीडीसी विशाल सागर ने कहा कि बच्चों को स्कूलों से दोबारा जोड़ने और शत-प्रतिशत उपस्थिति को लेकर बैक टू स्कूल कैंपेन की शुरुआत की गयी है।

पूरे एक महीने तक कई कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को फिर से स्कूल आने को लेकर प्रोत्साहित किया जायेगा। साथ ही विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बनाते हुए सांसद, विधायक एवं ग्राम पंचायत के कार्यकारी प्रतिनिधियों के साथ इस अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया जायेगा।

ड्रॉप आउट कम करने का प्रयास

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि पूरे दो वर्षों तक शिक्षा व्यवस्था ठप थी। पूरे जिले में एक माह तक ‘स्कूल रुआर 2022’ कार्यक्रम चलेगा।

हम सभी मिलकर ड्राप आउट को कम करने का प्रयास करेंगे। एक भी बच्चे विद्यालय से बाहर नहीं रहे। सभी का एडमिशन विद्यालय में हो तथा सबकी उपस्थिति विद्यालय में रहे इसे हमें सुनिश्चित करना है।

अभियान के दौरान सभी स्कूलों में आवश्यकतानुसार रंग-रोगन, क्लास रूम की मरम्मत, शौचालय एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था करने समेत अन्य निर्देश दिया है. ‘स्कूल रुआर 22’ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूलों, प्रखंडों एवं जिला को सम्मानित किया जाएगा।

जिला स्तर पर जनप्रतिनिधि, सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बीआरपी-सीआरपी समेत अन्य के साथ बैठक ई-विद्यावाहिनी के माध्यम से प्राप्त बच्चों के नामांकन एवं उपस्थिति की समीक्षा की जायेेगी।

spot_img

Latest articles

राहुल गांधी का यूरोप दौरा, लंदन के रास्ते जर्मनी रवाना, बर्लिन में करेंगे अहम मुलाकातें

Rahul Gandhi's Europe Tour : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)...

21 हजार सिम से साइबर ठगी का जाल, CBI की बड़ी कार्रवाई

Big Action by CBI : देश में साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का...

रांची में क्रिसमस की रौनक, सजी सड़कों और बाजारों में दिखा उत्साह

Ranchi Celebrates Christmas with its Festive Spirit: ईसाई समुदाय का प्रमुख पर्व क्रिसमस 25...

आजसू पार्टी में महिलाओं की मजबूत भागीदारी, रांची में हुआ मिलन समारोह

Strong Participation of Women in AJSU Party: आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में मिलन...

खबरें और भी हैं...

21 हजार सिम से साइबर ठगी का जाल, CBI की बड़ी कार्रवाई

Big Action by CBI : देश में साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का...

रांची में क्रिसमस की रौनक, सजी सड़कों और बाजारों में दिखा उत्साह

Ranchi Celebrates Christmas with its Festive Spirit: ईसाई समुदाय का प्रमुख पर्व क्रिसमस 25...