रांची: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधायक सरयू राय की ओर से लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है।
उन्होंने कहा कि 14.59 लाख की आकलन राशि को सरयू ने करोड़ों की निकासी बताया है। सरयू राय सबूत दें कि किस बैंक से कितनी राशि ट्रांसफर हुई है। बन्ना गुप्ता शुक्रवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
गुप्ता ने कहा है कि सरयू राय का करोड़ों रुपये की निकासी का आरोप पूरी तरह से भ्रामक है। राय के आरोपों के दो माह पहले 16 फरवरी को उन्होंने विभाग से पत्राचार कर पूछा था कि प्रोत्साहन राशि देने में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को किस तरह से परिभाषित किया गया।
विभाग बताये कि प्रोत्साहन राशि से किस श्रेणी के लोग लाभान्वित होंगे। मेरे पत्र के जवाब में विभाग ने 23 फरवरी को बताया था कि मंत्री कोषांग से जुड़े लोगों के लिए 14.59 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि का आकलन किया गया है। लेकिन अभी तक कोई भुगतान नहीं हुआ है।
34 अंगरक्षकों समेत 60 लोगों को भी प्रोत्साहन राशि दिलावा दी
उन्होंने सरयू राय से पूछा कि वे बताएं कि जब उन्होंने मानगो में तीसरे पुल बनाने की बात कही, तो उनके पेट में क्या दिक्कत होने लगा।
क्यों उन पर खाद्य आपूर्ति मंत्री रहते एक मामले में हाईकोर्ट में केस चल रहा है। टाटा कंपनी के पानी को जमा कर उसका उपयोग उन्होंने कहां किया है। बन्ना ने कहा कि कोई माई का लाल उन्हें जनहित का काम करने से नहीं रोक सकता।
उल्लेखनीय है कि सरयू राय ने 13 अप्रैल को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि राज्य सरकार ने कोरोना काल में बेहतर काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को एक महीने का मूल वेतन प्रोत्साहन राशि के रूप में देने का फैसला किया था, जिसके बाद बेहतर काम करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्वयं एक माह का अतिरिक्त वेतन लिया।
स्वास्थ्य मंत्री ने प्रोत्साहन राशि खुद तो ले ली, दो सचिवों, निजी सहायकों, आदेश पालकों, आठ वाहन चालकों, चार सफाई कर्मियों और सुरक्षा में लगे 34 अंगरक्षकों समेत 60 लोगों को भी प्रोत्साहन राशि दिलावा दी।