रांची: धनबाद से भाजपा सांसद पशुपति नाथ सिंह (Pashupati Nath Singh) ने मंगलवार को राजभवन आकर राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की।
इस दौरान दोनों के बीच लगभग आधे घंटे तक विभिन्न विषयों पर बातचीत हुई। राजभवन के अनुसार यह शिष्टाचार मुलाकात की।
वहीं दूसरी ओर राज्यपाल रमेश बैस से हजारीबाग की मेयर रौशनी तिर्की के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने राज भवन आकर मुलाकात की। साथ ही एक ज्ञापन भी सौंपा।
होल्डिंग टैक्स वृद्धि के लिए पहल करने का आग्रह किया गया
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि झारखंड सरकार द्वारा विगत दिनों कैबिनेट की बैठक में होल्डिंग टैक्स सर्किल रेट के आधार पर आवासीय भवनों का 15 प्रतिशत और व्यवसायिक भवनों का चार गुणा तक बढ़ोतरी की गई है।
पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण लोगों को बेरोजगारी एवं छोटे व्यवसायियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
राज्यपाल से शिष्टमंडल द्वारा होल्डिंग टैक्स में की गई वृद्धि को वापस लेने के लिए पहल करने का आग्रह किया गया।