रांची: राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन की तबीयत बुधवार को खराब हो गई। मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन तत्काल मां को लेकर बरियातू स्थित हिल व्यू हॉस्पिटल पहुंचे।
प्रारंभिक जांच के बाद रूपी सोरेन को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है।
डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल रूपी सोरेन के स्वास्थ्य का परीक्षण हो रहा है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मुख्यमंत्री पत्नी के साथ हिल व्यू में ही हैं।
रिपोर्ट का इंतजार
मुख्यमंत्री की मां को हाई बीपी और उल्टी की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया है। फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर बतायी जा रही है, डाक्टरों के अनुसार यह समस्या कुछ संक्रमण से भी हो सकता है।
रूपी सोरेन का इलाज अस्पताल के क्रिटिकल केयर की टीम कर रही है। जिन्होंने प्रारंभिक जांच कर बाया कि बढ़ती उम्र के साथ कई कई तरह की समस्या देखने को मिलती है।
अस्पताल ने बताया कि उनका ब्लड टेस्ट कराया जा रहा है, जिसमें ब्लड प्रोफाइल, शुगर, लीवर, किडनी, पेनक्रियाज की जांच की जा रही है।
इसके अलावा उनका सिटी स्कैन, एबडोमेन का अल्ट्रासाउंड और गाल ब्लैडर की जांच की गई। जिसकी रिपोर्ट नार्मल मिली है, इसमें कुछ ऐसी चिंता करने की बात नहीं है। बाकी अब अन्य रिपोर्ट का इंतजार है।