रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने राज्य में चल रहे बिजली संकट को लेकर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने प्रोजेक्ट भवन में कैबिनेट की बैठक के बाद मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिजली संकट को लेकर सरकार गंभीर है।
अचानक मांग बढ़ने से ऐसी स्थिति पैदा हुई है। बिजली उपलब्धता सब जगह हो, इस पर काम चल रहा है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान बिजली संकट देशव्यापी है। अतिरिक्त बिजली खरीदने के लिए पैसा उपलब्ध कराया जा रहा है।
पीक ऑवर में मांग बहुत अधिक बढ़ गयी है
उल्लेखनीय है कि विगत एक सप्ताह से झारखंड में बिजली संकट चल रहा है। बीते दो दिनों से हालात बहुत ही गंभीर हो गयी है।
जेबीवीएनएल को सेंट्रल पावर एक्सचेंज से अधिक पैसे देने पर भी बिजली नहीं मिल रही है। पीक ऑवर में मांग बहुत अधिक बढ़ गयी है। लेकिन उस हिसाब से बिजली नहीं मिल पा रही है।