रांची नामकुम के बंद पत्थर खदान में मिली लाश

News Alert
1 Min Read

रांची: नामकुम के खरसीदाग ओपी क्षेत्र के कोचबोंग स्थित बंद पड़े पत्थर खदान में मंगलवार को किस्टो बड़ाईक का शव (Dead body) संदिग्ध हालात में मिला। उसकी हत्या (Murder) की आशंका जताई जा रही है। वह डोरंडा डिबडीह का रहने वाला था।

स्थानीय लोगों ने पानी में हेलमेट पहना हुआ शव देखा। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी।

शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया

पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला। साथ ही खदान में इकट्टठा पानी से यामाहा बाइक बरामद किया।

खरसीदाग ओपी प्रभारी बैजनाथ ने बताया कि शव की शिनाख्त हो गई है। शव को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए रिम्स भेज दिया गया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article