रांची: राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की।
मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को पंचायत चुनाव में ओबीसी का आरक्षण सुनिश्चित करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
इस संबंध में राजेश गुप्ता ने बताया कि ज्ञापन में कहा गया है कि झारखंड की गठबंधन सरकार पंचायत चुनाव में ओबीसी का अधिकार का हनन कर रही है, जिसे बचाने के लिए राज्यपाल से गुहार लगाया गया है।
राज्यपाल से कहा गया है कि सरकार पंचायत चुनाव ओबीसी आरक्षण के बगैर कराने का फैसला कर चुकी है और इस पर राज्य के मंत्री परिषद ने मुहर भी लगाया है।
गुप्ता ने राज्यपाल से मांग की कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में झारखंड सरकार पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण के लिए अभी तक क्या कार्रवाई किया है।
उसकी जानकारी मांगी जाए एवं ओबीसी आरक्षण के बगैर राज्य में पंचायत चुनाव कराने के नोटिफिकेशन पर दस्तखत ना किया जाए, जिससे ओबीसी समुदाय का हक अधिकार सुरक्षित हो सके।
प्रतिनिधिमंडल में प्रभात शर्मा, अजय मेहता, रितेश जयसवाल, उमेश प्रसाद आदि शामिल थे।