झारखंड

सावन से पहले देवघर एयरपोर्ट चालू होने की संभावना: संजीव कुमार

एयरपोर्ट कोने-कोने के हवाई यात्रियों से गुलजार होने लगेगा

रांची: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) ने कहा कि सावन से पहले देवघर एयरपोर्ट चालू हो जाए इसकी पूरी कोशिश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही देवघर एयरपोर्ट कोने-कोने के हवाई यात्रियों से गुलजार होने लगेगा।

उन्होंने कहा कि बाबानगरी देवघर में जल्द ही एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू होने वाली है। संजीव कुमार गुरुवार को अपनी टीम के साथ बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना की।

पर्यटन के दृष्टिकोण से भी यहां अपार संभावनाएं हैं

मंदिर के तीर्थ पुरोहितों ने पहले उनका विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ संकल्प करवाया और फिर गर्भगृह ले जाकर बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करवाया। इसके बाद देवघर एयरपोर्ट का निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि देवघर एयरपोर्ट का काम बहुत ही कम बाकी है, जो कुछ दिन में पूरे हो जाएंगे। बहुत जल्द उद्घाटन के साथ सेवाएं शुरू हो जाएंगी।

देवघर तीर्थनगरी के साथ-साथ पर्यटन के दृष्टिकोण से भी यहां अपार संभावनाएं हैं। कुछ समय लगेगा लेकिन एयरलाइंस की ओर से कोने कोने से यहां के लिए उड़ान सेवा प्रदान की जाएगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker