रांची: अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज ने हेमंत सरकार से मनरेगा मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने की मांग की है।
उन्होंने मंगलवार को कहा कि अगर इस दिशा में जल्द पहल नहीं की गई तो मजदूर आंदोलन करने को विवश होंगे।
उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरों में मजदूरी को लेकर काफी नाराजगी है। मनरेगा मजदूरों की मजदूरी बढ़नी चाहिये। वर्ष 2021-22 में राज्य में मनरेगा मजदूरी की दर 225 रुपये प्रति दिन थी।
इसमें 198 रुपये केंद्र सरकार तथा 27 रुपये राज्य सरकार की ओर से दिया जा रहा था। केंद्र सरकार ने इस वर्ष मनरेगा मजदूरी दर में केवल 12 रुपये की बढ़ोतरी कर इसे 210 रुपये प्रति दिन किया है।
केंद्र सरकार द्वारा पिछले कई वर्षों से मनरेगा मजदूरी दर में बहुत कम वृद्धि की गयी है।
इससे लगता है कि मनरेगा को धीरे-धीरे खत्म करने की केंद्र सरकार की मंशा उजागर होती है। वर्ष 2021-22 में राज्य में मनरेगा में करीब 11.50 करोड़ मानव दिवस रोजगार सृजित हुए थे।