रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की लगातार पूछताछ से निलंबित खान सचिव और IAS अधिकारी पूजा सिंघल की तबीयत बिगड़ गयी। उनके स्वास्थ्य में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है।
पूछताछ के दौरान बुधवार की शाम उनकी तबीयत खराब हो गयी। आनन-फानन में सदर अस्पताल से डॉक्टरों की टीम बुलाकर उनका मेडिकल चेकअप करवाया गया।
डॉक्टरों के अनुसार पूजा सिंघल काफी तनाव में हैं। इसी वजह से उनकी तबीयत में उतार-चढ़ाव हो रहा है।
इसके चलते उन्हें चक्कर आने की समस्या हो रही है
चेकअप कर बाहर निकलने डॉ दयानंद सरस्वती ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वैसे तो पूजा सिंघल को रक्तचाप की दवाइयां दी जा रही हैं लेकिन बेहद तनाव में होने की वजह से दवा से उनका रक्तचाप नियंत्रित नहीं हो पा रहा है।
यही वजह है कि रक्तचाप लगातार बढ़ रहा है। इसके चलते उन्हें चक्कर आने की समस्या हो रही है।
फिलहाल, उन्हें दो घंटे आराम करने की सलाह दी गई है। फिलहाल, ईडी ने सिंघल से पूछताछ रोक दी है।