रांची: राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais) ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के विकास कार्यों की रिपोर्ट मांगी है।
उन्होंने पिछले दो वित्तीय वर्ष 2019-20 और 2021-22 में इन वर्गों के हित में किये गये कामों की रिपोर्ट कल्याण विभाग से मांगी है।
राज्यपाल के निर्देश के बाद कल्याण विभाग विकास कार्यों की रिपोर्ट कार्ड बनाने में जुट गया है।
बताया गया है कि राज्यपाल ने विभाग के तहत संचालित किये जाने वाले सभी योजनाओं की जानकारी मांगी है।
इनमें आवासीय विद्यालय, मॉडल आवासीय विद्यालय, छात्रवृत्ति योजना, स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाएं, आदिवासी समाज के धार्मिक स्थलों जैसे सरना, हड़गड़ी एवं मसना का संरक्षण, कब्रिस्तानों की घेराबंदी, आजीविका और कौशल विकास से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।